पठानकोट
जिले में धान की लिफ्टिंग में तेजी आने के बावजूद अभी भी मंडियों में बोरियों के ढेर लगे हैं। इसको लेकर किसान भी चिंतित हैं। अभी भी जिले की मंडियों में खरीद किए गए 67 हजार 283.2 मिट्रिक टन में से 35 हजार 940 मिट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो सकी है। जबकि अभी भी 31 हजार 343 मिट्रिक टन धान की लिफ्टिंग होना बाकी है जोकि खुले आसमान के नीचे बोरियों में पड़ा है। अब तक मंडियों में 68 हजार 405.2 मिट्रिक टन धान पहुंचा है। जिले में 1724 मिट्रिक टन धान पहुंचा और 1481 मिट्रिक टन की खरीद हुई और 1640 मिट्रिक टन लिफ्टिंग कराई गई।
मार्केट कमेटी के अधिकारियों के मुताबिक जिले की पठानकोट मंडी में 897 में से 855 मिट्रिक टन, सरना में 11203 में से 11053, कानवां में 9120 में से 9086, भोआ में 2525 में से 2505, नारंगपुर में 6238 में से 6188, फिरोजपुर कलां में 7418 में से 7398, घो में 5000 में से 4472, नंगलभूर में 2024 में से 2004 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसी तरह से बमियाल में 5056.8 में से 4956.8 मिट्रिक टनए फरवाल में 3274.7 में से 3234.7, हैब्बत पिंडी में 3160.4 में से 3120.4, नरोट जैमल सिंह में 6347 में से 6287, सिहोड़ा कलां में 498.9 में से 495.9 और तारागढ़ में 5642.4में से 5627.4 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। कहां कितनी लिफ्टिंग हुई पठानकोट में 373, सरना में 8384, कानवां में 6931, भोआ में 1674, नारंगपुर में 3390, फिरोजपुर कलां में 6001, घो में 2489, नंगलभूर में 109, बमियाल में 710, फरवाल में 1193, हैब्बत पिंडी में 900, नरोट जैमल सिंह में 192, सिहोड़ा कलां में 214 और तारागढ़ में 3380 मिट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हुई है। कहां कितनी लिफ्टिंग बाकी पठानकोट में 482, सरना में 2669, कानवां में 2155, भोआ में 831, नारंगपुर में 2798ए फिरोजपुर कलां में 1397, घो में 1983, नंगलभूर में 1895, बमियाल में 4246.8, फरवाल में 2041.7, हैब्बत पिंडी में 2220.4, नरोट जैमल सिंह में 6095ए सिहोड़ा कलां में 281.9 और तारागढ़ में 2247.4 मिट्रिक टन धान की लिफ्टिंग बाकी है।