यूनियन बैंक में 500 पदों पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई…
नई दिल्ली। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर 28 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। अप्रेंटिस की यह भर्ती आंध्र प्रदेश, गुजरात, यूपी, बिहार समेत 25 राज्यों के लिए निकाली गई है।
सबसे अधिक वैकेंसी आंध्र प्रदेश (50), गुजरात (56), कर्नाटक (40), केरल (22), यूपी (61) में है। यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी। आवेदन के लिए सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जिस राज्य में आवेदन किया जा रहा है, वहां की स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। आवेदकों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी।