मनोरंजन
‘लक्ष्मी नारायण’ में नजर आएंगे मिलन राणा
पटड़ीघाट। उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भांबला के मिलन सिंह राणा इन दिनों कलर्स चैनल पर आने वाले टीवी सीरीयल ‘लक्ष्मी नारायण’ में देव वैद्य अश्विनी कुमार की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह सीरीयल स्वास्तिक प्रोडक्शन के अंतर्गत बनाया जा रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका में शिवया एवं श्रीकांत हैं। इससे पहले मिलन सिंह राणा गुम है किसी के प्यार में, बादल पर पांव है, वंशज और अदृश्यम जैसे प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं।