विद्या बालन ने सलमान, शाहरुख समेत कई बड़े एक्टर्स को दिया चैलेंज,
विद्या बालन ने एक्टर्स को दी चुनौती!
विद्या बालन ने हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है। ‘द डर्टी पिक्चर’ से फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली विद्या बालन ने कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि, इन दिनों वह अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। विद्या बालन ने बॉलीवुड के खान्स को कड़ी चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड के किसी भी बड़े सितारे, खासकर खान में ‘समलैंगिक’ भूमिका निभाने की ताकत नहीं है।
साउथ में ऐसे किरदार निभाना आसान है।’
पॉडकास्ट शो अनफिल्टर्ड विद समदीश पर विद्या बालन ने कई बातें कीं। इस बीच विद्या बालन ने समलैंगिक किरदारों पर भी बात की. विद्या बालन ने कहा, ‘हमें इस तथ्य को स्वीकार करना होगा कि केरल में साक्षरता दर ऊंची है. यह बहुत बड़ा अंतर कहा जा सकता है. मैं ममूटी से उनके काम का श्रेय नहीं ले रहा हूं, लेकिन कैथल: द कोर में उन्होंने जो किरदार निभाया है, उसे वहां निभाना बहुत आसान है। यह उनके समाज का दर्पण है. मुझे लगता है कि ऐसे किरदार वहां आसानी से निभाए जा सकते हैं और लोग उन्हें स्वीकार करते हैं।’