सांसद संजय सिंह पर बड़ी खबर; सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में दी जमानत
Sanjay Singh Bail: शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बीच दिल्ली से अब एक बड़ी खबर सामने आई है। इसी शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिह को जमानत मिल गई है। संजय सिह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज शराब घोटाले में संजय सिंह की जमानत याचिका और ED की गिरफ्तारी के खिलाफ चुनौती पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान हैरानी की बात ये रही कि, ED ने संजय सिंह की जमानत का विरोध नहीं किया है।
ईडी ने क्या कहा?
जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में आप नेता संजय सिंह की जमानत पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED से पूछा है कि संजय सिंह 6 महीने से जेल में बन्द हैं। जांच एजेंसी बताए कि उनको आगे भी जेल में रखने की क्या जरूरत है? वहीं ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उसे दिल्ली शराब नीति मामले में AAP नेता संजय सिंह को जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत दे दी।