आज की ख़बर
सोनालीका ने पहली तिमाही में की अच्छी कमाई, 41,465 ट्रैक्टरों की हुई बिक्री
नई दिल्ली: सोनालीका ट्रैक्टर्स ने फर्स्ट क्वार्टर में अच्छी कमाई करते हुए कुल 41,465 ट्रैक्टरों की बिक्री की है। मिली जानकारी के अनुसार सोनालीका का सर्वाधिक कुल मार्कीट शेयर 14.4 फीसदी अनुमानित दर्ज करने के साथ-साथ उद्योग के प्रदर्शन की तुलना में लगभग दो गुना वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही कंपनी ने जून माह के दौरान घरेलू बाजार में 14,062 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है। बता दें कि सोनालीका ने 16.6 की बिक्री में वृद्धि और 1.4 फीसदी अंक के मार्कीट शेयर में बढ़ौतरी की है, जो सभी ट्रैक्टर ब्रांडों में सबसे अधिक है।