आज की ख़बरपंजाब

हक पाने को गरजे पेंशनर्ज, राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

श्रीआनंदपुर साहिब

पावरकॉम तथा ट्रांसको पेंशनर्ज यूनियन द्वारा मंगलवार को पंजाब सरकार के द्वारा किए गए भद्दे मजाक तथा मांगे न मानने के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इसके संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष गोपाल शर्मा तथा सोमदत्त शर्मा सचिव ने बताया कि पावरकॉम तथा ट्रांसको पेंशनर्ज यूनियन तथा संयुक्त मोर्चा के द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार सरकार के खिलाफ जमकर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उप चुनावों में पेंशनर्ज तथा संयुक्त मोर्चा के कर्मचारियों के द्वारा पंजाब सरकार में किए गए कार्य तथा पेंशनर्ज तथा संयुक्त मोर्चा के कर्मचारियों की मांगों को दरकिनार करना, सारे डिपार्टमेंट में कोई भी अच्छे फैसले न लेने के कारण, किसानों की फसलों को मंडियों से न उठवाना सबसे बड़े मुद्दे पंजाब सरकार द्वारा नहीं किए जा रहें हैं।

जिसके कारण पेंशनर्ज तथा ट्रांसको यूनियन तथा संयुक्त मोर्चा के अलावा पंजाब की जनता बहुत दुखी हो रही है। इसके अलावा मीटिंग में 13 और 14 नवंबर को अमृतसर में होने वाले डेलीगेट इजलास के लिए भी बातचीत की गई। पंजाब सरकार तथा पीएसपीसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि सरकार के द्वारा हमारी मांगे जो कि पिछले लंबे समय से लंबित पड़ी है उनको न माना गया, तो सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार तथा पीएसपीसीएल की होगी।

यह भी पढ़ें ...  UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 स्थगित, यहां जाने एग्जाम की नई तारीख
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button