आज की ख़बरपंजाब

लुधियाना से शिअद के 37 प्रत्याशी, पंजाब में उम्मीदवारों ने कसी कमर, 21 दिसंबर को होंगे मतदान

पंजाब में नगर निगम चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 21 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव होने है और इसके लिए पार्टियों ने तैयारी कर ली है। लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सबसे पहले अपने 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कई नए चेहरे है, तो कई नेताओं की पत्नियां मैदान में है। इसके साथ-साथ कई पुराने चेहरों को भी दोबारा मौका दिया गया है। शिअद नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबडिय़ा और शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जसपाल सिंह ग्यासपुरा को वार्ड नंबर 34, सरबजीत सिंह लाडी वार्ड नंबर छह, रखविंदर सिंह गाबडिय़ा वार्ड नंबर 48 से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) छोडक़र आए वार्ड नंबर 49 से भूपिंदर कौर कोछड़ को टिकट दिया है।

इसके अलावा वार्ड नंबर एक से शिल्पा ठाकुर, वार्ड नंबर दो से राजवीर (रतन वड़ैच), वार्ड नंबर तीन से हरजीत कौर जज्जी, वार्ड नंबर सात से रजनी बाला, वार्ड नंबर आठ से अनूप घई, वार्ड नंबर 11 से वंदना धीर, वार्ड नंबर 13 से कुलविंदर कौर मुलतानी, वार्ड नंबर 15 से जसविंदर कौर, वार्ड नंबर 16 से बलवीर सिंह को टिकट दी है। इसी तरह वार्ड नंबर 18 से जसदीप सिंह काउंके, वार्ड नंबर 20 चतरवीर सिंह, वार्ड़ नंबर 26 वरिंदर कुमार, वार्ड नंबर 27 से आरती कुमारी, वार्ड नंबर 32 से कृष्ण कुमार, वार्ड नंबर 35 से सरबजीत कौर लोटे, वार्ड नंबर 36 से बेबी सिंह, वार्ड नंबर 38 से लखवीर सिंह, वार्ड नंबर 39 से गुरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 41 से मलकीत कौर सोखी, वार्ड नंबर 44 से अमनजोत सिंह गोहलवडिय़ा पर पार्टी ने भरोसा जताया है। वहीं वार्ड नंबर 45 से हरविंदर कौर, वार्ड नंबर 54 से रुप कमल, वार्ड नंबर 55 से सुखलीन कौर ग्रेवाल, वार्ड नंबर 56 से कमलजीत सिंह मठाड़ू, वार्ड नंबर 57 से परनीत शर्मा, वार्ड नंबर 58 से मनमोहन सिंह मनी, वार्ड नंबर 66 से मनीश वलैत, वार्ड नंबर 72 से बलविंदर डूलगच, वार्ड नंबर 84 से अमित भगत, वार्ड नंबर 85 गीतू खतीवाल, वार्ड़ नंबर 91 वंदना रानी, वार्ड नंबर 92 जगजीत सिंह और वार्ड नंबर 93 नरिंदर कौर को पार्टी ने वर्किंग कार्यशैली देखते हुए टिकट दिया।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button