आज की ख़बर

32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 Pro 5G लांच

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo ने अपनी Y सीरीज में नया स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Vivo Y300 Pro 5G है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चार अलग-अलग वेरिएंट में लांच किया है। इसके इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपए), 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपए), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,000 रुपए) वहीं, टॉप-एंड 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपए) रखी गई है। यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक जेड, गोल्ड विद जेड, व्हाइट और टाइटेनियम में आता है। हालांकि कंपनी इस स्मार्टफोन को अभी चीन में लांच किया है।

फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.77 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2392 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज, 90 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज के बीच है, साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस लेवल 5000 निट्स और 3,840 हर्ट्ज पल्स-विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग है। इसके अलावा फोन 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ आता है जो कि काफी पुराना है। दरअसल, यह एक 8-कोर चिपसेट जिसकी घोषणा 6 सितंबर, 2022 को की गई थी, और इसे 4-नैनोमीटर प्रोसेस तकनीक का उपयोग करके निर्मित किया गया है। वहीं, फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में f/1.79 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर f/2.0 अपर्चर वाला 32MP कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 23.2 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 31.52 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम प्रोवाइड कराएगी। इसके अलावा यह बैटरी फुल चार्ज में 23.2 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देगी।

यह भी पढ़ें ...  नरेंद्र मोदी ने ये बातें संसद भवन में कहीं
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button