नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को लांच कर दिया है। फोन में 6.78 इंच की 1.5K डिस्पले दी गई है। इसके अलावा फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि कंपनी ने इस फोन को चीन में लांच किया है, लेकिन नवंबर के अंत तक कंपनी इसे भारत में भी लांच कर सकती है।
फोन की कीमत की बात करें तो Realme GT 7 Pro के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 3699 युआन करीब 43 हजार रुपए है। वहीं, 16GB+256GB मॉडल 3899 युआन यानी करीब 46 हजार रुपए, 12GB+512GB मॉडल की कीमत 3999 युआन यानी करीब 47 हजार रुपए, 16GB+512GB मॉडल 4299 युआन, करीब 50 हजार रुपए और 16GB+1TB मॉडल के दाम 4799 युआन करीब 56 हजार रुपए है। कंपनी ने फोन को मार्स ऑरेंज, स्टार ट्रेल टाइटेनियम और वाइट कलर्स में लांच किया है।
फोन के फीचर की बात करें तो Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का OLED प्लस डिस्प्ले दिया गया है। उसका रेजॉलूशन 2780×1264 पिक्सल्स, पीक ब्राइटनैस 6000 निट्स है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है। फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लगा है। साथ ही एड्रिनो 830 GPU मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयट 15 पर रन करता है, जिस पर Realme UI 6.0 की लेयर है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है। यह Sony IMX906 सेंसर है और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 3X ऑप्टिकल जूम और 120X हाइब्रिड जूम के साथ 50MP का टेलिफोटा कैमरा दिया गया है। तीसरे कैमरे के रूप में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और टाइप-सी-पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।