राष्ट्रीय

आप ने नए प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया, रानी अग्रवाल बोली- आगामी चुनाव में प्रदेश में चलेगी झाड़ू

मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी (आप) भी संक्रिय हो गई है। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने शनिवार को परशुराम जयंती पर भोपाल में पार्टी के नए कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रानी अग्रवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में झाड़ू चलेंगी।

आम आदमी पार्टी ने अरेरा कॉलोनी में नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया। E-4 में बने नए कार्यालय का उद्घाटन पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना कर और फीता काटकर किया गया। नए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि जब परिवार बढ़ता है तो बड़े घर की जरूरत पड़ती है,ठीक उसी तरह आम आदमी पार्टी में सदस्य बढ़े हैं और इसलिए नए ऑफिस की जरूरत पड़ी।

रानी अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को भगवान परशुराम जी की जयंती की शुभकामनाएं और ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलेगी और मध्य प्रदेश से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का सफाया होगा। रानी अग्रवाल ने कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस को देख चुकी है और झूठ की राजनीति से तंग आ गई है। मध्य प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद की नजर से देख रही है।

यह भी पढ़ें ...  दिवाली से पहले पटाखों को लेकर SC का अहम आदेश, कही ये बात

अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है और हम जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीतेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी। अब सूबे में झूठ की राजनीति और नहीं चलने वाली,जनता सब जान चुकी है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button