चंडीगढ़
एडवाइजर देखेंगे हाउसिंग बोर्ड चैयरमेन का काम
चंडीगढ़।
Housing Board Chairman: वर्ष 2000 बैच के आईएएस नितिन कुमार यादव (हरियाणा कैडर) की यूटी से रिलीविंग के बाद प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन का काम भी खुद देखेंगे। श्री यादव ने चंडीगढ़ प्रशासन में 2021 में गृह सचिव का पद संभाला था। इसके बाद चंडीगढ़ में कई विभागों के महत्वपूर्ण पदों पर प्रमुख के तौर पर रहे। आईएएस नितिन कुमार यादव को रिलीव किए जाने के बाद नई नियुक्ति होने तक एडवाइजर इस पद पर रहेंगे।