आज की ख़बर

Apple Watch Series 10 लांच, जानें कितनी है कीमत और क्या है खास

नई दिल्ली। Apple ने अपने iPone 16 की सीरीज के साथ ही Apple Watch Series 10 को भी लांच किया है। कंपनी ने इन स्मार्टवॉच को शानदार स्पेसिफिकेशंस और फीचर के साथ लांच किया है। कंपनी ने Apple Watch Series 10 में बड़ा डिस्प्ले और OLED स्क्रीन दी है। कंपनी का दावा है कि Apple Watch Series 10 पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा बेहतर एक्युरेसी देगी और इसमें यूजर्स को ज्यादा बेहतर ब्राइटनेस मिलेगा। इसे आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें आपको नए स्ट्रैप दिए जाएंगे।

Apple Watch Series 10 का केस “टिकाऊ” एल्युमिनियम मिक्स मेटल से बना है। इसके स्पीकर्स भी शानदार हैं। इसमें स्पीकर्स के माध्यम से म्यूज़िक और मीडिया भी प्ले कर सकते हैं। इस वॉच सीरीज में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसे सिर्फ 30 मिनट चार्ज करने पर 80 प्रतिशत की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी पूरे 18 घंटे तक चलती है। इसे ब्लैक, सिल्वर और रोज़ गोल्ड में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें ...  पंजाब में 20 जून से बदलेगा मौसम, इन इलाकों में बारिश

एप्पल वॉच सीरीज़ 10 अब नए पॉलिश्ड टाइटेनियम फिनिश में भी आती है। कंपनी का कहना है कि इसकी वजह से घड़ी न केवल पतली है, बल्कि हल्की भी है। Apple Watch Series 10 दो साइज में उपलब्ध होगी। इसमें एक 42mm और दूसरा 46mm का है। यह वॉटर रेसिस्टेंस है और 50 मीटर की गहराई तक जा सकती है। इस स्मार्टवॉच में आपको स्लीप एपनिया का डिटेक्शन फीचर भी मिलता है।

कितनी है कीमत?

Apple Watch Series 10 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 399 डॉलर यानी करीब 33 हजार रुपए है। कंपनी ने इस वॉच को GPS और LTE वेरिएंट में पेश किया है। इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर से शुरू होती है। इस वॉच की प्री ऑर्डर बुकिंग आज से शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button