Arvind Kejriwal: 156 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
नई दिल्ली। शराब घोटाले को लेकर जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। वह 156 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे। उनकी रिहाई आम आदमी पार्टी के लिए खास अहमियत रखती है, क्योंकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है।
बता दें कि दिल्ली की शराब नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 10 दिन की पूछताछ के बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया। फिर 10 मई को 21 दिन के लिए आम चुनाव में प्रचार के लिए केजरीवाल को रिहा किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की एक जून तक की रिहाई मंजूर की थी। अगल दिन 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। अब शुक्रवार यानी 13 सितंबर को केजरीवाल की रिहाई होती है, तो कुल जेल गए 177 दिन हो जाएंगे। अगर 21 दिन की रिहाई को कम कर दिया जाए तो केजरीवाल कुल 156 दिन जेल में रहे।