उत्तर प्रदेश
BJP विधायक पर चलवाईं थीं 500 राउंड गोलियां, मुख्तार अंसारी के खौफ से थर्रा उठा था पूर्वांचल
Mukhtar Ansari Crime Story: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मुख्तार लंबे समय से बांदा जेल में बंद था। लेकिन वीरवार रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उसे बांदा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लाया गया। जहां मुख्तार अंसारी को मृत घोषित कर दिया गया। इससे पहले भी हाल ही में मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी थी और तब भी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उस समय मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की ओर से यह कहा गया था कि, उसे खाने धीमा जहर दिया जा रहा है और मारने की साजिश रची जा रही है। मुख्तार अंसारी का कोर्ट से कहना था कि, उसे ऐसा लगता है कि वह मर जाएगा. ऐसे में अब जब मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है तो उसके परिवार और समर्थकों की तरफ से कई सवाल उठाए जा रहे हैं।