चंडीगढ़

BJP में शामिल हुए प्रसिद्ध बॉक्सर विजेंदर सिंह; कांग्रेस का छोड़ा साथ ,

 

Vijender Singh Joins BJP: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खेमे कई बड़ी हस्तियों का आना जारी है। अब कांग्रेस नेता और प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बीजेपी में जॉइनिंग की है। विजेंदर सिंह ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने विजेंदर सिंह का पार्टी में स्वागत किया। वहीं मौके पर बीजेपी के कई और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

 

BJP में शामिल होने के बाद क्या बोले विजेंदर सिंह?

बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा कि, बीजेपी में आकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं जनता की सेवा के लिए आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं। मैं चाहता हूं कि मैं देश के विकास और तरक्की के लिए काम करूं। विजेंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार में खिलाड़ियों का मान-सम्मान देश-विदेश में बढ़ा है। बीजेपी सरकार द्वारा देश के विकास के लिए कई काम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें ...  जनता की भलाई के लिए नहीं,काली करतूतों और भ्रष्टाचार में गिरफ्तार हुए हैं केजरीवालःभाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंदरपाल मल्होत्रा
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button