Chandigarh: भाजपा नेता लगा रहे जोर, बुलडोजर तो फिर भी चलेगा

BJP leaders are insisting, bulldozer will still work- चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता सेक्टर 53-54 की अवैध फर्नीचर मार्केट और शहर के विभिन्न हिस्सों में बने अवैध धार्मिक ढांचों को प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान से बचाने के लिये तमाम कोशिशें कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर अड़ा हुआ है। चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा सहित भाजपा के चंडीगढ़ से पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद कोशिशों में जुटे हैं कि इस कार्रवाई को किसी तरह रुकवा दिया जाए लेकिन प्रशासन का बुलडोजर है कि रुकने को तैयार नहीं।
जिस बुलडोजर की कार्रवाई लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रोककर वोट हासिल करने की कोशिशें हुई, वही बुलडोजर अब चंडीगढ़ में मुसीबत बन गया है। प्रशासन की भी जिद है कि बुलडोजर किसी सूरत में नहीं रुकेगा। कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई पूरी की जा रही है, जब तक सभी अवैध स्ट्रक्चर जमींदोज नहीं कर दिये जाते, प्रशासन पूरे लाव लश्कर के साथ कार्रवाई करता रहेगा। महज इतनी सी राहत है कि फर्नीचर मार्केट के जिन दुकानदारों ने जवाब दिया है, उनके जवाब की असेसमेंट की जा रही है।