भारत
शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों में टकराव; आंसू गैस के धमाके, चारो तरफ धुआं-धुआं

Farmers ‘Delhi Chalo’ March:
मोर्चा लगाने दिल्ली जा रहे किसानों को अंबाला के पास पंजाब-हरियाणा शंभू बार्डर पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की है। किसानों के आगे बढ़ने पर टकराव की स्थिति बनी तो पुलिस ने आंसू गैस के धमाके किए और चारो तरफ धुआं-धुआं कर दिया। जिससे किसान तितर-बितर हो जायें और पीछे लौटें। वहीं आंसू गैस के धमाकों के बाद प्रदर्शनकारी किसान चीख-चिल्लाहट के साथ अपना चेहरा-मुंह ढकते हुए इधर-उधर भागते दिखाई दिए। किसानों में अफरा-तफरी का माहौल दिखा।