आज की ख़बरदेश विदेश

Donald Trump की जीत पर PM मोदी ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत की ओर बढ़ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई। जैका कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं।’

https://x.com/narendramodi/status/1854075308472926675?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1854075308472926675%7Ctwgr%5Ec9bf547df5017ef54230ed197b4151e3dc74c0f7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Furl%3Dhttps%3A%2F%2Ftwitter.com%2Fnarendramodi%2Fstatus%2F1854075308472926675

बता दें कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। यहां कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं और जीत के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है। अब तक 491 इलेक्टोरल वोटों के नतीजे आ चुके हैं। ट्रंप अब तक 267 वोट हासिल कर चुके हैं, उन्हें अब जीत के लिए महज तीन वोटों की जरूरत है। वहीं, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 224 वोट हासिल कर लिए हैं, हालांकि वह बहुमत के आंकड़े से काफी दूर हैं।

यह भी पढ़ें ...  बॉक्स ऑफिस पर 'सरकटे का आतंक', ओपनिंग डे पर ही मालामाल हुए 'स्त्री 2' के मेकर्स
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button