किस्मत कब मेहरबान हो जाए कह नहीं सकते। ऐसा ही कुछ मुबारकपुर त्रिवेदी कैंप के द्वारकादास के साथ हुआ है, जब उन्होंने पंजाब डियर लोहड़ी बंपर लाटरी का पांच करोड़ का इनाम जीता। पल भर में ही द्वारका दास करोड़पति बन गए। परिवार में खुशी का ठिकाना न रहा। लॉटरी का यह टिकट महंत के पोते ने जीरकपुर से खरीदा था।
जानकारी के अनुसार ग्राम त्रिवेदी छावनी निवासी महंत द्वारिका दास के नाम पर एक लाख रुपये की लॉटरी निकली. लोकेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जीरकपुर पंचकूला रोड पर उनकी लॉटरी की दुकान लोकेस लॉटरी और लकी लॉटरी का स्टॉल है. उन्होंने बताया कि उक्त महंत के पौत्र निखिल शर्मा आज से आठ दस दिन पहले लोहड़ी मकर संक्रांति का बंपर टिकट लेने आया था. वह पहले भी कई बार उनसे टिकट लेता था। गौरतलब हो कि महंत का पुत्र नरिंदर कुमार कार चालक का काम करता है। गौरतलब हो कि पांच करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। उनके घर में दानदाताओं की भीड़ लगी रहती है। घर में उत्सव का माहौल है।