नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर विभाग (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि आयकर विभाग ने हाल में कर्नाटक में छापेमारी करने के बाद 1,300 करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई का पता लगाया है।
सीबीडीटी के अनुसार यह छापेमारी कर्नाटक में कुछ रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ साठगांठ करने वालों के खिलाफ की गई। ये छापेमारी 20 अक्टूबर और दो नवंबर को बेंगलुरु, मुंबई और गोवा में करीब 50 परिसरों पर की गई थी।
सीबीडीटी ने कहा, “अब तक हुई छापेमारी में 1,300 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है। नकदी के रूप में मिली इस अघोषित संपत्ति के अलावा 24 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण भी जब्त किए गए हैं।” सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति बनाता है।