हरियाणा

सीएम फ्लाइंग की रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में रेड, एम्बुलेंस कंट्रोल रूम में शराब पी रहे थे कर्मचारी

रेवाड़ी (राजेश शर्मा)। रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम एक्टिव मोड में नजर आ रही है यही कारण है कि एक के बाद एक सरकारी विभागों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला रेवाड़ी की नागरिक अस्पताल से सामने आया है जहां गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के निरीक्षक सुनील कुमार व गोकल गेट चौकी प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा सिविल अस्पताल रेवाडी के कन्ट्रोल रूम डायल 112 के चालको द्वारा अस्पताल परिसर मे शराब पीने के सम्बंध मे रेड की गई रेड के दौरान अस्पताल परिसर मे चौकी के साथ लगते कमरे मे चार एंबुलेंस कर्मचारी बैठ कर शराब का सेवन कर रहे थे। चारो का अल्कोहल टेस्ट करवा कर नियम अनुसार कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारीयो को भेजकर जांच शुरू कर दी है।

 

 

जिनका नाम व पता पूछने पर चालक प्रकाश पुत्र जगराम निवासी गोकलगेट, विशाल पुत्र उदयभान निवासी गंगायचा जाट, संजय यादव पुत्र मनोहर लाल निवासी गोकलगढ है, जिनकी आपातकालीन सेवा में ड्यूटी रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक थी जबकि चालक महेंद्र सिंह पुत्र मुन्नी लाल निवासी रामगढ़ जिसकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक थी।

यह भी पढ़ें ...  हरियाणा में विधुर और अविवाहितों को दिसंबर माह से ही मिलेगी पेंशन

 

उपरोक्त सभी चालको का नियमानुसार कार्यवाही मैडिकल परीक्षण करवाने के लिए प्रमोद कुमार चौकी इंचार्ज गोकल गेट थाना शहर रेवाडी के हवाले किया गया। प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्ट में अल्कोहल का सेवन किए हुए पाया जाना लिखा गया है तथा सभी के खून के सैंपल जांच हेतु लिए गए हैं। यहां हम आपको बता देगी अभी 2 मई को सीएम फ्लाइंग की टीम ने नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था जिसमें हाजिरी रजिस्टर को चेक करने पर पाया कि पांच डॉक्टरों समेत 26 कर्मचारी ड्यूटी से नदारद थे। वास्तव में जिनके कंधो पर मरीजों की जान बचाने की जिम्मेदारी होती है अगर वही कर्मचारी इस तरह लापरवाही करेंगे तो फिर मरीजों का कौन रखवाला होगा।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button