झज्जर में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
झज्जर (सुमित कुमार)। हरियाणा के झज्जर में रनिया कॉलोनी में सड़क किनारे बनी 9 झुग्गियों में अचानक आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी आग में प्रवासी मजदूरों की 9 झुग्गियां जलकर राख हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। आग के कारणों का अभी पता नहीं लगा है।
बता दें रनिया कॉलोनी में सड़क किनारे प्रवासी मजदूर झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं। सोमवार को अचानक से झुग्गियों में आग लग गई। जिससे वहां अफरातफरी मच गयी। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, आग लगने के चलते 9 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गई।
आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग की घटना पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थी। नगर पार्षद नरेश कुमार ने बताया कि आग की घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया था। सूचना मिलने पर ही दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चला है।