जींद (रोहताश भोला)। 26 जनवरी को होने वाली किसानों की महापंचायत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत आज जींद पहुंचे। टिकैत ने महापंचायत के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई। शहर के किसान भवन में आयोजित बैठक में राकेश टिकैत ने 2 दिन बाद होने वाली किसानों की महापंचायत को लेकर रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में उत्तर भारत के कई राज्यों से लाखों लोग इस महापंचायत में शामिल होंगे। यह भी पढ़ें : झज्जर में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में लगी भीषण आग, कई घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
बता दें कि किसानों ने 26 जनवरी को जींद में एक महापंचायत कर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का ऐलान किया था। माना जा रहा है कि इस महापंचायत में किसान कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। इसी महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए राकेश टिकैत किसानों के बीच पहुंचे थे। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में किसान स्वीनाथन की रिपोर्ट और एमएसपी की मांग को लेकर आगामी रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरह की फसल उगाने वाले किसानों को दूसरी फसल उगाने वाले किसानों को आपस में लड़ाने का काम करेगी। इसी प्रकार सरकार जाति के आधार पर भी किसानों को बांटने का प्रयास कर रही है। टिकैत ने कहा कि इस महापंचायत का मकसद है कि किसानों को एकजुट रखा जाए। उन्होंने बताया कि किसानों को बताया जाएगा कि सभी सरकार के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।