Free Fire Game की लत ने ली किशोर की जान
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक किशोर को मोबाइल फोन में फ्री फायर गेम खेलना अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम अतरसुमा में स्थित प्रधानमंत्री आवास की बनी तीसरी मंजिल मल्टी निवासी आदित्य (17) को मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने लत थी और कल भी वह गेम खेल रहा था।
उसने उसी तीसरी मंजिल मल्टी से छलांग लगा दी। जब सुबह पड़ोसियों ने आदित्य के पिता को सूचना दी की बेटा रक्तरंजित अवस्था में पड़ा हुआ है। उसे परिजन तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार आदित्य के पिता बंगलोर में टाइल्स लगाने का काम करते हैं, आदित्य भी वहां एक मिठाई की दुकान पर काम करता था और वह पिछली 27 अगस्त को ही यहां आया हुआ था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में लिया है।