गोविंदा नाम मेरा अभिनेता विक्की कौशल ने खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान से बहुत दिलचस्प चीजें सीखीं
मसान और उरी जैसी हिट फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले विकी कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को लेकर सुर्खियां का हिस्सा है। उनकी ये फिल्म 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। जिस वजह से वो फिल्म के प्रोमोशन में बिजी चल रहे हैं। इसी बीच विकी ने खुलासा किया है कि उन्होंने शाहरुख खान से एक बेहद ही दिलचस्प चीज़ सीखी है।
‘गोविंदा नाम मेरा’ को बताया डेब्यू फिल्म
एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे लिए, ये फिल्म मेरी डेब्यू फिल्म की तरह है, क्योंकि ये कुछ अलग है जो मैंने पहले नहीं किया है। अभी सिर्फ सात साल हुए हैं, लेकिन मैंने अब तक इसकी तरह पहले कुछ नहीं किया है। ये मेरे लिए एक बड़ा टेस्ट है, ये मेरी पहली फिल्म की तरह है। ये एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए काम कर भी सकता है और नहीं भी,और मैं सच में इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं, जैसा मैं ‘मसान’ के लिए था।
बता दें, ‘मसान’ विकी कौशल की डेब्यू फिल्म थी, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी। अपने इस इंटरव्यू में विकी कौशल ने शाहरुख खान का भी जिक्र किया और कहा कि उनसे उन्होंने एक खास चीज़ सीखी है।
शाहरुख ने विकी को क्या सिखाया?
विकी कौशल ने कहा, “मैंने शाहरुख खान सर से एक बहुत ही दिलचस्प बात सीखी। उन्होंने मुझसे कहा कि ‘हर फिल्म के साथ हमेशा एक ग्रामर जुड़ा होता है और ये डायरेक्टर के साथ आता है कि उनके पास क्या विजन है। ये समझना जरुरी होता है कि डायरेक्टर किस ग्रामर के साथ आ रहे हैं और मेरा काम है अपना पूरा देना।