उत्तर प्रदेशभारत
धनतेरस पर जुए में हारने पर पति ने पत्नी को रख दिया गिरवी, महिला के भाई ने बचाई लाज
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. अमरोहा की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि उसका पति दिल्ली में धनतेरस पर जुआ खेलने के दौरान जुए में हार गया. जुए में हारने के बाद उसने उसे दिल्ली में गिरवी रख दिया और घर वापस लौट आया. इसके बाद महिला का भाई वहां पहुंचा और महिला को जुआरियों कब्जे से उसे छुड़ाकर वापस लाया. मामला अमरोहा जनपद के देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है. महिला की इस शख्स से तीन साल पहले शादी हुई थी.
जुए में हारने पर पति ने पत्नी को रख दिया गिरवी
◆ उत्तर प्रदेश के अमरोहा की है घटना
◆ महिला के भाई ने आकर बचाई लाज, मामला दर्ज #ViralStory #Crime #Dhanteras pic.twitter.com/wcrUjJFXmQ
— News24 (@news24tvchannel) November 10, 2023
Disclaimer : उक्त खबर Hindxpress न्यूज को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। Hindxpress न्यूज इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। यदि इस खबर से किसी वर्ग को आपत्ति है, तो वह Hindxpress News से संपर्क कर सकता है।
Email: contact.hindxpress@gmail.com