भारत

22 को अयोध्‍या नहीं जा पा रहे ? घर बैठे फ्री में पाना चाहते हैं राम मंदिर का प्रसाद, तो तुरंत करें ऐसे बुकिंग

22 जनवरी 2024 को अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा होने जा रही है। इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस दिन पूरे भारत में दिवाली मनाई जाएगी। फिलहाल , सरकार ने लोगों से इस दिन अयोध्‍या न आने की अपील की है। सरकार का अनुरोध है कि जहां है वहीं रहकर कार्यक्रम आयोजित करने और दिवाली मनाएं।

अगर आप अयोध्‍या के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह का प्रसाद ग्रहण करना चाहते हैं, तो ऐसा भी संभव है। क्योंकि एक प्राइवेट कंपनी ने वेबसाइट के जरिए होम घर -घर प्रसाद पहुंचाने का दावा किया है। इस वेबसाइट का नाम खादी ऑर्गेनिक है। यह सॉफ्टवेयर कंपनी राम मंदिर से आए प्रसाद की डिलीवरी घर-घर करेगी। अगर आप भी घर बैठे राम मंदिर का प्रसाद पाना चाहते हैं, तो जान लीजिए पूरी प्रोसेस ।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
  • सबसे पहले khadiorganic,com वेबसाइट पर जाएं।
  • स्‍क्रीन पर दिख रहे ऑनलाइन प्रसाद पर क्लिक करें।
  • डोर स्‍टेप डिलीवरी पाने के लिए Delivery ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  • अगर आप डिस्‍ट्रीब्‍यूशन सेंटर से प्रसाद पाना चाहते हैं तो pick up from your distribution centre पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना नाम,पता , फोन और कोड नंबर जैसी चीजों की जानकारी दें।
  • आखिरी में आपको डिलीवरी चार्ज पे करना होगा। कंपनी का कहना है कि ऑर्डर को ट्रैक करने की सुविधा फिलहाल नहीं है। लेकिन 22 जनवरी के बाद लोग अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं।

बता दें कि खादी ऑर्गेनिक वेबसाइट ड्रिल मैप्‍स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है। कंपनी के सेल्‍स हैड ने एक न्‍यूज वेबसाइट को बताया है कि कंपनी ऑर्गेनिक सामानों को अमेरिका और कनाडा में सेल करती है। कंपनी नोएडा में है और इसके फाउंडर आशीष सिंह हैं। वे फिलहाल फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में सॉफ्टवेयर डवलपर के तौर पर काम कर रहे हैं।

 

खादी ऑर्गेनिक एक प्राइवेट कंपनी
आर्दश ने बताया कि उनकी कंपनी एक प्राइवेट बॉडी है। कंपनी के लोग प्रसाद लेकर अयोध्‍या राम मंदिर जाएंगे। वहां भोग लगाकर वापस लाएंगे और फिर देशभर में प्रसाद ऑनलाइन डिलीवर किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि पहले कंपनी हर डिस्ट्रिक्‍ट हॉस्पिटल में प्रसाद वितरित करना चाहती थी, लेकिन फिर लोगों के मैसेज और कॉल आने के बाद इसे घर-घर डिलीवर कराने के लिए कहा गया।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

51 रुपए में डिलीवरी
जानकारी के मुताबिक प्रसाद बांटने के लिए शिप रॉकेट जैसे डिलीवरी पार्टनर के साथ कंपनी की बात चल रही है। उन्‍होंने 40 से 60 रुपए के भीतर घर-घर प्रसाद डिलीवर करने की लागत बताई है। ऐसे में अयोध्‍या राम मंदिर के प्रसाद की कीमत 51 रूपए रखी गई है। बता दें कि प्रसाद का पैसा खुद कंपनी देगी , लोगों से बस डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा।

वेबसाइट पर अयोध्‍या राम मंदिर से जुड़ी चीजें उपलब्‍ध
खादी ऑर्गेनिक नाम की वेबसाइट पहले से बनी हुई है। इस पर अयोध्‍या राम मंदिर से जुड़ी चीजें जैसे शर्ट, झंडा, टीशर्ट, गंगाजल, राम दरबार , कॉटन गमछा,वुडन टेंपल आदि उपलब्‍ध है। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी से पहले वेबसाइट पर होने वाली इंकम को डोनेट कर दिया जाएगा।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

 

Source:

Disclaimer : उक्त खबर Hindxpress न्यूज को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। Hindxpress न्यूज इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। यदि इस खबर से किसी वर्ग को आपत्ति है, तो वह Hindxpress News (Email: hindxpress@gmail.com) से संपर्क कर सकता है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button