भारत
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजस्थान में ‘ड्राई डे’ रहेगा।
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। राम मंदिर समारोह में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में ड्राई डे का ऐलान किया गया है। केवल अयोध्या में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों ने भी 22 जनवरी को ड्राई डे का ऐलान किया है। इस अवसर की पवित्रता बनाए रखने की कोशिश के क्रम में राजस्थान में 22 जनवरी को ड्राई डे का ऐलान किया है.
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजस्थान में 'ड्राई डे' रहेगा। pic.twitter.com/Hdl5kRN1b9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024
Disclaimer : उक्त खबर Hindxpress न्यूज को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। Hindxpress न्यूज इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। यदि इस खबर से किसी वर्ग को आपत्ति है, तो वह Hindxpress News (Email: hindxpress@gmail.com) से संपर्क कर सकता है।