रेवाड़ी के बावल में मर्डर ओर सुसाइड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां के गांव दुल्हेड़ा खुर्द में एक व्यक्ति ने पहले अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली दोनों की मौत हो गई है। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की।
बताया जा रहा है कि मृतका शीतल दो बच्चों की मां थी और जगदीश और उसके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते यह पूरी घटना हुई। जगदीश रिश्ते में महिला का ननदोई लगता था। दुल्हेड़ा गांव में एक साथ दो की गोली लगने से हुई मौत के बाद पूरा गांव सदमे में है। बावल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।