चंडीगढ़
PGI के एडवांस आई सेंटर की आई ओपीडी में लगी आग
पीजीआई (PGI )के एडवांस आई सेंटर की आई ओपीडी (Eye Opd) में सोमवार सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आई ओपीडी के पास एक कमरे में बैटरी में हुए शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। पीजीआई(PGI) के फायर कंट्रोल विभाग को जैसे इसकी सूचना मिली। मौके पर फायर सेफ्टी विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
इस घटना में किसी जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ। बीते दिनों PGI नेहरू अस्पताल के ब्लॉक सी के भू तल पर कंप्यूटर सेक्शन के बैटरी रूम में के एक बैटरी में अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई थी। जिसके कारण सी ब्लाक के सात से आठ वार्ड और पांच मंजिला इमारत में भारी नुकसान हुआ था।