बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। बक्सर के रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) की 21 बोगियां बेपटरी हो गईं ।इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है ।कई यात्री जख्मी हैं। रेलवे ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है।
बिहार के बक्सर जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद ही तस्वीरें सामने आई हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने सुबह की तस्वीरों को जारी किया है। इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां किस तरह से पलट गई हैं।