राजनीति

MP के शिवपुरी जिले में पतली दाल लेकर जनसुनवाई में पहुंची छात्राएं

MP के शिवपुरी जिले में कन्या छात्रावास की छात्राएं मंगलवार को जनसुनवाई में दाल लेकर पहुंची। छात्राओं का कहना है कि उन्हें छात्रावास के हॉस्टल में बहुत पतली दाल मिलती है। खाने की क्वालिटी को लेकर कलेक्टर को शिकायत की गई है।

शासकीय अनुसूचित जाति कन्या पोस्ट मैट्रिक महाविद्यालयीन छात्रावास की छात्रा मंजू अहिरवार ने बताया कि हॉस्टल वार्डन नाश्ते में खिचड़ी, चावल, दलिया के अलावा कुछ भी नहीं देती है। नाश्ते की क्वालिटी भी खराब रहती है।

इसके अलावा खाने में हर रोज आलू और दाल के अलावा कुछ नहीं दिया जाता है। उसमें पानी के अलावा कुछ नहीं होता। दाल में दाल को ढूंढना पड़ता है। इससे हॉस्टल की छात्राओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

शिकायत करने पर धमकाती है वार्डन

नाश्ते और खाने को लेकर वार्डन के खिलाफ कई शिकायतें की गई है। लेकिन आज दिनांक तक नाश्ते और खाने में कोई सुधार नहीं हुआ है। बार-बार शिकायत करने पर वार्डन छात्राओं को धमकाती है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक महावीर जैन का कहना है कि छात्राओं ने गुणवत्ताहीन खाना मिलने की शिकायत कलेक्टर से दर्ज कराई है।

कलेक्टर ने 2 महिला अधिकारियों को जांच के लिए नियुक्त किया है, वह उनके साथ जाकर छात्रावास की जांच करेंगे। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें ...  पीएम मोदी बोले- भारत के बजट पर पूरी दुनिया की नज़र, राष्ट्रपति का अभिभाषण हमारा गौरव
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button