बॉलीवुड सितारे ऐश्वर्या-अभिषेक,कियारा-सिद्धार्थ विदेश में न्यू ईयर मनाकर लौटे मुंबई
बॉलीवुड सितारे विदेश में न्यू ईयर का स्वागत कर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या संग नया साल मनाकर मुंबई लौट आई हैं। वहां से लौटते वक्त मंगलवार की सुबह एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह हर बार की तरह बेटी का हाथ थामे नजर आईं। एक तरफ बॉडीगार्ड तो दूसरी तरफ खुद बेटी की सिक्योरिटी कर रहीं ऐश्वर्या का ये अंदाज देख लोग उन्हें सोशल मिडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बच्चन फैमिली की ये वीडियोस इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रही हैं।
दुबई से न्यू ईयर मनाकर लौटे सिद्धार्थ-कियारा – Video
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दरअसल दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करके दुबई से वापस मुंबई आए हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एयरपोर्ट पर साथ निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कियारा पिंक टॉप और वाइट पैंट में दिखाई दीं, वहीं सिद्धार्थ ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट शर्ट में नजर आए। वो साथ में बेहद खुश दिखाई दिए।
यह भी देखें : मलाइका अरोड़ा बांद्रा में दिवा योगा के बाहर नजर आईं