भारतराजनीति

PM मोदी और राहुल गांधी के चुनावी बयानों पर एक्शन;

PM Modi-Rahul Gandhi News: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर नेताओं में बयानबाजी जमकर हो रही है। चुनावी रैलियों में तरह-तरह के बयान सुनने को मिलते हैं। जिसमें कई बयान विवादों में आ जाते हैं। दरअसल, चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के चुनावी बयानों पर आचार सहिंता उल्लंघन की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया है।

आयोग द्वारा इस संबंध में बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया है और 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा गया है। आयोग ने इसके लिए पहली नजर में दोनों पार्टियों के अध्यक्षों ही जिम्मेदार माना है।

पीएम मोदी और राहुल पर बयानों से नफरत फैलाने का आरोप

दरअसल, पीएम मोदी और राहुल पर चुनावी बयानों में आचार सहिंता उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायतें पहुंची थीं। शिकायतों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप एक-दूसरे के लीडर पर लगाया था।

यह भी पढ़ें ...  मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से पेशी के लिए मांगा समय, कहा- मैं बजट तैयार करने में लगा हूं

पीएम मोदी ने पिछले दिनों ने एक खास समुदाय पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। वहीं राहुल पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि वे लोगों में अपने भ्रामक बयानों से उनमें भ्रम पैदा कर रहे हैं।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button