PM Modi Files Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़े रहे हैं। वहीं पीएम मोदी ने आज नामांकन भी दाखिल कर दिया है। पीएम ने वाराणसी के DM कार्यालय पहुंच अपना नामांकन भरा। इस दौरान डीएम कार्यालय के अंदर पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
वहीं योगी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री और बीजेपी के कई दिग्गजों समेत बीजेपी के सहयोगी नेता भी पीएम मोदी के नामांकन के दौरान डीएम कार्यालय के परिसर में पहुंचे हुए थे।
नॉमिनेशन से पहले काल भैरव से अनुमति ली, गंगा पूजा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से तीसरी बार नामांकन भरने से पहले दशाश्वमेध घाट पर जाकर मां गंगा का विधि-विधान से पूजन किया। पीएम ने गंगा आरती भी की। इसके बाद पीएम मोदी काशी के कोतवाल कह जाने वाले काल भैरव के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। यहां भी पीएम ने पूरे विधि-विधान से काल भैरव की पूजा-अर्चना और आरती की। साथ ही नामांकन के लिए काल भैरव से अनुमति ली।