पीएम मोदी पहुंचे तिरुपति बालाजी के दरबार, भगवान वेंकटेश्वर से हर भारतीय के लिए की प्रार्थना
पीएम मोदी आज (27 नवंबर) तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए कुछ तस्वीरें भी साझा की। पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।'' pic.twitter.com/AkW8Lsgvro
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
पूजा के दौरान वो पारंपरिक पोशाक में नजर आए। उन्होंने एक धोती और एक शॉल ओड़ रखी थी।
#WATCH तिरुपति, आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/lIksnncSFw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
हैदराबाद में पीएम मोदी का आज रोड शो
बता दें कि पीएम मोदी आज तेलंगाना में दो रोड शो करेंगे। शाम 5 बजे पीएम मोदी हैदराबाद में रोड शो केंगे। वहीं, वो करीमनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान होना है। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी।