रेवाड़ी में पुलिस ने 3 हत्यारों को पकड़ा: पैसे मांगने पर होटल मालिक ने कर दी नौकर की हत्या
हरियाणा मुनीम हत्याकांड
हरियाणा के रेवाड़ी में 25 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी जीआरपी ने सुलझा ली है. यूपी के मुनीम नाम के युवक की होटल मालिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी. उसका कसूर यह था कि उसने अपनी मेहनत के बदले पैसे मांगे थे। इसके लिए उसे पीट-पीटकर मार डाला गया.
पुलिस ने होटल मालिक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है.
रेवाडी जीआरपी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रेवाडी के गांव रामपुरी निवासी योगेश, नरेश, संदीप उर्फ मोनू शामिल हैं। योगेश ने अपने गांव में ही जयराम नाम से ढाबा खोला है। 28 जनवरी की रात होटल में काम करने वाले यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी मुनीम पुत्र दाताराम की तीनों ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
उसी रात तीनों ने उसके शव को बाइक पर रखा और फिर खेतों से होकर गुजरने वाली नांगल मुंदी-दाहना रेलवे लाइन पर अंडरपास नंबर 15 के पास फेंककर फरार हो गए।