भारत
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवारों से हमला
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही वैन पर हमले को कोशिश हुई है। यह हमले की कोशिश एफएसएल ऑफिस के बाहर की गई। पुलिस ने हमला बोलने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार लेकर कम से कम 2 लोगों ने हमला किया। जो हिंदू सेना से होने का दावा करने वाले हैं, यह हमला दिल्ली में एफएसएल कार्यालय के बाहर किया गया. इस दौरान साथ में कुल 4-5 लोग थे।
आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा।