पंजाब के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल 4 फरवरी को ट्रेनिंग लेने सिंगापुर जाएंगे, सरकार ने जारी किया ये आदेश
पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए सीएम भगवंत मान ने बड़ी पहल की है। अब पंजाब के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को विशेष ट्रेनिंग दिलवाने के लिए उन्हें सिंगापुर भेजा जा रहा है।
बता दें पहले बैच में 4 फरवरी को 36 सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को पंजाब से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे और 6 से 10 फरवरी तक इन प्रिंसिपल्स का ट्रेनिंग सेमिनार चलेगा।
बता दें विधानसभा चुनावों के समय आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में शिक्षा व्यवस्था में सुधार का वायदा किया था।
जिसके तहत अब पंजाब में उसी वायदे के तहत काम किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को सिंगापुर में ट्रेनिंग के लिए भेजने को लेकर सीएम भगवंत मान ने वीडियो जारी कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए अब प्रिंसिपल्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है।