भारत
रायपुर पुलिस ने वीडियो के माध्यम से सादगी पूर्ण न्यू ईयर का दिया संदेश
रायपुर : रायपुर पुलिस ने VIDEO के जरिये पुरे प्रदेश को यह संदेश दिया है कि न्यू ईयर मनाईये, पार्टी कीजिये, लेकिन शराब पीकर कभी गाड़ी मत चलाईये। वीडियो में एक कार में सवार कुछ युवा को शराब खरीदते हुए दिखाया गया है। यूथ के पास तुरंत पुलिस पहुंचती है और उनसे पूछती है कि क्या वो शराब पी रहे हैं। युवा बोलते हैं कि नहीं वो शराब सिर्फ खरीद रहे हैं, शराब तो वो घर जाकर पार्टी में पीयेंगे।
पुलिस के वहां से जाते ही वो यूथ सड़कों पर फर्राटे के साथ कार चलाते हुए सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। कार में सवार सभी लड़के लड़कियां हादसे का शिकार बन जाते हैं। इस वीडियो में रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल का मैसेज आखिरी में है.. आपकी ड्राइविंग स्कील कितनी भी अच्छी हो, लेकिन शराब पीकर गाड़ी चलाना, मतलब मौत को दावत देना है।