16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान,राकेश टिकैत ने किया भारत बंद का ऐलान

संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी 16 फरवरी को भारत बंद(Bharat bandh) का ऐलान किया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) में कहा है कि इस भारत बंद में उनके साथ और भी बहुत सारे संगठन शामिल हैं. टिकैत (Rakesh Tikait) ने आगामी 16 फरवरी को भारत बंद के दौरान किसानों से खेतों में काम नहीं करने का आह्वान किया है.
#WATCH 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के साथ और भी बहुत सारे संगठन हैं। किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें। दुकानों को भी बंद रखने का अनुरोध है। इसमें MSP, नौकरी, अग्निवीर, पेंशन आदि मुद्दे उठाए जाएंगे: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय… pic.twitter.com/5UPQBAKOU0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
गौरतलब है भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) केंद्र की मोदी सरकार के लाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद(Bharat bandh) का नेतृत्व किया था. करीब एक साल तक चले भारत बंद(Bharat bandh) के दौरान राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इलाके प्रभावित हुए थे. हालांकि एक साल चले भारत बंद(Bharat bandh) के बाद केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेना पड़ा था.