सपना चौधरी को देखते ही मुंबई एयरपोर्ट पर लगी भीड़, दिल्ली की सर्दी के बारे में बोली देसी क्वीन
मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी हमेशा से ही लोगों की फेवरेट रही है। वो जहां जाती हैं लोगों की भीड़ लग जाती है। ऐसे में सपना को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वहां सपना को देखते ही उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया और एक-एक करके सपना चौधरी के साथ सेल्फी लेने लगे। वहीं, इस बीच सपना ने पैपराजी को दिल्ली की सर्दी के बारे में भी बताया।
ये है सपना चौधरी का फिटनेस सीक्रेट
सपना चौधरी ने अपने डांस और गायकी के दम पर एक अलग पहचान बनाई है, इसी के साथ वह अपने लुक्स से भी खूब वाहवाही बटोरती हैं तो चलिए जानते हैं हरियाणवी क्वीन खुद को कैसे फिट रखती हैं।
डांस तो सपना चौधरी को फिट रखता ही है, साथ ही वह सही डाइट फॉलो करने के साथ ही बाकी चीजों के भी खयाल रखती हैं।
एक इंटरव्यू में सपना ने बताया था कि वजन कम करने के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की है, वह घंटो जिम में पसीना बहाती थीं।
सपना को ठंडा पानी बेहद पसंद है लेकिन फिट रहने के लिए उन्होंने इससे दूरी बना ली है और वह गुनगुना पानी ही पीती हैं।
सपना खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए उबला हुआ चिकन, पनीर, और ढेर सारा नींबू पानी अपनी डाइट में शामिल करती हैं।