बोल्डनेस में Urfi Javed को भी पानी पिला देंगी Sofia Ansari ,इंस्टाग्राम पर हैं इतने फॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों और किलर डांसिंग मूव्स की वजह से सुर्खियों में रहने वाली अदाकारा सोफिया अंसारी(Sofia Ansari) अक्सर अपने फैंस को बोल्ड फोटोज से विजुएल ट्रीट देती रहती हैं। सोफिया अंसारी(Sofia Ansari) एक चर्चित डिजिटल क्रिएटर हैं। जो अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा देती हैं।
सोफिया अंसारी(Sofia Ansari) की इन बोल्ड तस्वीरों को देख उनकी तुलना बोल्डनेस के मामले में बडी़ अभिनेत्रियों तक से होने लगी है। अदाकारा सोफिया अंसारी के बोल्डनेस के सामने में सुर्खियों में छाई एक्ट्रेस उर्फी जावेद(Urfi Javed) तक को लोग भूल जाएंगे।
सोफिया अंसारी(Sofia Ansari) की ये तस्वीरें देख फैंस भी यही कहेंगे कि बोल्डनेस के मामले में वो उर्फी जावेद(Urfi Javed) को भी पानी पिलाने का दम रखती हैं।
अपनी इन्हीं बोल्ड तस्वीरों की वजह से अदाकारा सोफिया अंसारी(Sofia Ansari) सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। उनके कई मिलियन फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ने हाल ही में भीगे बदन ये बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर क्लिक करवाई थी। जिसे देख फैंस के भी पसीने छूट गए।
बता दें कि अदाकारा सोफिया अंसारी(Sofia Ansari) एक डिजिटल क्रिएटर हैं। जो टिक-टॉक की दुनिया से मशहूर हुई थीं। फिर वो इंस्टाग्राम पर भी छाने लगीं। इंस्टाग्राम पर सोफिया अंसारी(Sofia Ansari) काफी पॉपुलर हैं।
अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर 9.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। अदाकारा सोफिया अंसारी(Sofia Ansari) बिकिनी ही नहीं, साड़ी में भी कई दफा बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर देती हैं। अदाकारा की ये तस्वीरें आते ही छाने लगती हैं।