हिंदी में बोलिए.. हम सब समझते हैं’- युवक ने भाषण दे रहे राहुल गांधी को टोका
गुजरात के महुवा में सोमवार को राहुल गांधी ने चुनावी रैली की। इस दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया। राहुल की स्पीच को कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी ट्रांसलेट कर रहे थे। इसी बीच जनसभा से एक व्यक्ति मंच के सामने आया और भरत सिंह सोलंकी से कहा कि आप राहुल की बातें गुजराती में न दोहराएं। राहुल को हिंदी में ही बोलने दीजिए। फिर भरत सिंह ने राहुल से कहा- आप हिंदी में बोलिए चलेगा, आपकी हिंदी समझते हैं। ट्रांसलेट की जरूरत नहीं है।
इसके बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया।और स्टेज पर से ही युवक से सवाल किया कि हिंदी चलेगा? इसके बाद रैली में मौजूद भीड़ ने हामी भरी तो राहुल गांधी ने अपने आगे का भाषण हिंदी में देना शुरू किया।
राहुल ने जनसभा में कहा, “बचपन में उनकी दादी इंदिरा गांधी ने एक किताब दी थी- तेंदू आदिवासी बच्चा। मुझे दादी ने बताया था कि आदिवसी इस देश के पहले और असली मालिक हैं। आदिवासी का मतलब है कि ये देश आपका था और आपको हक मिलना चाहिए।