SPU : 36 मेधावियों को मेडल, 311 को डिग्री
मंडी-सरदार पटेल विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिव प्रताप शुक्ल राज्यपाल हिमाचल प्रदेश एवं कुलाधिपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने मेधावी छात्र-छात्राओं को डिग्री व मेडल भेंट किए। उन्होंने 36 मेधावी छात्रों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से नवाजा, जबकि विभिन्न विभागों के 311 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की उपाधियां दी गई। दीक्षांत समारोह में सम्मान प्राप्त करने आए सभी मेधावियों ने साड़ी व कुरते के साथ पहाड़ी टोपी पहन कर मेडल प्राप्त किए। 2020-2022 के अकादमिक सत्र में एमएससी बॉटनी विभाग की साक्षी, हीना और सुनिता को क्रमश: स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक मिले। एमएससी कैमिस्ट्री की इंदु, अंकिता और ईशा, एमएससी फिजिक्स की शिवानी, रेखा और सिमरन, एमएससी जूलोजी की महक, ईशु और मीना, मास्टर ऑफ बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन अंजना, टेकचंद और अंकिता, एमए हिस्ट्री में रक्षा, निशा और दीक्षा क ो राज्यपाल ने क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए।
वहीं 2021-2023 के अकादमिक सत्र में एमएससी बॉटनी विभाग की अंकिता, अभिषेक और मोना, एमएससी कैमिस्ट्री की पूनम, सीमा और तनवी, एमएससी फिजिक्स की प्रतिभा, श्रुती और दिव्या, एमएससी जूलोजी की यशस्वी, ममता और कृतिका, मास्टर ऑफ बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन के जसप्रीत, चंद्रेश और यश, एमए हिस्ट्री में विकास, चिंता और कोयला को भी राज्यपाल द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।