बेंगलुरु में एक कार सवार महिला द्वारा एक शख्स को अपनी कार के बोनट पर करीब एक किलोमीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार पूरी घटना बेंगलुरु के जनाना भारती नगर की है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में युवक ने कहा है कि आरोपी महिला ने पहले कथित तौर पर अपनी टाटा नेक्सन कार से उनकी मारुति स्विफ्ट कार में टक्कर मारी। इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगती है। बहस होने के दौरान ही महिला ने अपनी कार का इंजन स्टार्ट किया और कार से युवक को टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार पीड़ित कार की टक्कर से उसकी बोनट पर गिर जाता है। लेकिन उसके बोनट पर गिरने के बाद भी महिला अपनी कार नहीं रोकती है और करीब एक किलोमीटर तक कार को भगाती है।
खबरों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने महिला और युवक के समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला पर हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज किया है।