आज की ख़बरखेल

अजय ठाकुर पुनेरी पलटन के असिस्टेंट कोच

 बीबीएन

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन की चैंपियन पुनेरी पलटन ने मौजूदा सीजन में लगातार हार के बीच बड़ा फैसला लिया है। पुनेरी पलटन ने कबड्डी स्टार अजय ठाकुर को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। इसकी जानकारी पुनेरी पलटन ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी। बताते चलें कि पिछले सीजन की विजेता पुनेरी पलटन का प्रो. कबड्डी लीग के 11वें सीजन में प्रर्दशन उम्मीद मुताबिक नहीं रहा है। पुनेरी पलटन ने अभी तक 17 मैच खेले हैं, जिसमें से सात मैचों में ही जीत हासिल हुई, जबकि तीन मैच टाई रहे और सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि कबड्डी के स्टार प्लयेर अजय ठाकुर का देश के लिए खेलने के अलावा प्रो कबड्डी लीग में भी शानदार प्रदर्शन रहा है।

प्रो कबड्डी लीग में अजय ठाकुर ने कुल 121 मैच खेले थे और इस दौरान 816 प्वाइंट्स हासिल किए थे। उनकी गिनती लीग के सबसे सफल रेडर्स में होती है। आखिरी बार डीएसपी अजय ठाकुर 2021 के सीजन में दबंग दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। पुनेरी पलटन ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल पोस्ट पर कहा कि पुनेरी पलटन की टीम 2016 कबड्डी वल्र्ड कप विनिंग प्लेयर तथा पद्मश्री और अर्जुन अवार्डी अजय ठाकुर का नए असिस्टेंट कोच के रूप में स्वागत करती है। उनके चैंपियनशिप माइंडसेट से हमें बाकी बचे मैचों के लिए काफी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें ...  कृषि विभाग द्वारा गांव निहोलका ब्लॉक माजरी में एक शिविर आयोजित किया गया
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button