आज की ख़बरयूथ लाइफ

अब सीए एग्जाम 14 नवंबर को, चुनावों के चलते किया बदलाव

नई दिल्ली

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सीए नवंबर फाइनल परीक्षा 2024 की तारीखों में फिर से बदलाव किया है। आईसीएआई ने परीक्षा को लेकर रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। कैंडिडेट नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर चेक कर सकते हैं। आईसीएआई ने सीए नवंबर परीक्षा, 2024 की तारीखों में बदलाव झारखंड विधानसभा के आम चुनाव और 13 नवंबर, 2024 को अन्य राज्यों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों/संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के कारण, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल कोर्स परीक्षा, ग्रुप 11, पेपर-6, इंटीग्रेटेड बिजनेस सॉल्यूशंस (मल्टी-डिसिप्लिनरी केस स्टडीज) को स्थगित कर दिया गया है।

रिशेड्यूल नोटिस के अनुसार, परीक्षा 13 नवंबर, 2024 को हजारीबाग, जमशेदपुर (झारखंड), रांची (झारखंड), रायपुर और झुंझुनू में आयोजित होने वाली थी, जिसे 14 नवंबर को दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक रिशेड्यूल किया गया है। पेपर अब 14 नवंबर 2024 (गुरुवार) को उसी समय यानी दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक और उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें ...  हरियाणा में BJP मंत्री के बागी तेवर.सीट पर टिकट को लेकर घमासान!

ऐसे करें रिशेड्यूल

सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाएं। लेटेस्ट एनाउंसमेंट सेक्शन में जाकर आईसीएआई सीए नवंबर, 2024 परीक्षा का रिशेड्यूल नोटिस पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर रिशेड्यूल नोटिस ओपन हो जाएगा। बता दें कि पहले फाइनल कोर्स परीक्षा ग्रुप-1 का आयोजन 1, 3 और 5 नवंबर 2024 को होने वाला था और ग्रुप-2 परीक्षा का आयोजन 7, 9 और 11 नवंबर, 2024 को किया जाना था। लेकिन दिवाली के कारण, परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया था।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button