Lok Sabha Elections 2024: करनाल दशहरा ग्राउंड में गृहमंत्री अमित शाह आज अपने मकसद यानी जनता को समझाने में पूरी तरह कामयाब रहे। उनका फोक्स मोदी के कामों के अलावा लोकसभा प्रत्याशी मनोहरलाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी पर रहा। उन्होंने जनता से साफ कहा कि एक मुख्यमंत्री लोकसभा के लिए हमने लिया है उसके बदले दूसरा मुख्यमंत्री नायब सैनी के रूप में आपको दिया है, यानी करनाल रहेगा मुख्यमंत्री का गढ़। क्योंकि इससे पहले हरियाणा में रोहतक या सिरसा जैसे जिलों से ही मुख्यमंत्री हुआ करते थे। साथ ही वे कह गए कि ईडी गठबंधन का प्रधानमंत्री क्या शरद पवार या केजरीवाल या राहुल बाबा होंगे? राहुल बाबा का नाम लेने से पहले उन्होंने जनता को हंसने से मना किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबाला में आने के बाद, करनाल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आए और आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का लगातार तीन दिन आना एक तरह से जनता पर मनोवैज्ञानिक प्रेशर भी बना गया। इवेंट मैनेजमेंट में माहिर भाजपा इस बात को जानती है कि करनाल में दो दो मुख्यमंत्रियों की साख दाव पर है, दस साल की एंटी एनकंबेंसी का असर ना पड़े इसलिए बार बार भाजपा के शीर्ष नेता करनाल आ रहे हैं जबकि कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा और राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुडा लोगों से बदलाव की बात कर रहे हैं, भाजपा के नामचीन चेहरे कांग्रेस में शामिल हुए हैं, ये भी एक बड़ी वजह है कि भाजपा हर बात को डेमेज कंट्रोल करके बड़ा माइलेज लेना चाहती है